IPL 2024 Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 17वां संस्करण अब अपने सबसे रोमांचक स्टेज में पहुंच चुका है। हर टीम कम से कम 5-6 मैच खेल चुकी है। यहां से पॉइंट्स टेबल की जंग भी रोचक हो गई है। रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में जहां माही मारता दिखा तो हिटमैन ने भी 12 साल बाद आईपीएल में शतक ठोका। इस मुकाबले में मुंबई को सीजन की चौथी हार झेलनी पड़ी तो सीएसके को सीजन की चौथी जीत मिली। इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ का गणित रोचक हो गया है। मौजूदा समय में आरसीबी 10वें तो मुंबई 8वें स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
क्या आरसीबी और मुंबई इंडियंस होंगी बाहर?
दरअसल अभी दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबले ही खेले हैं। लीग स्टेज में हर टीम को 14-14 मुकाबले खेलने हैं। अगर पिछले दो सीजन यानी 2022 और 2023 के पॉइंट्स टेबल से तुलना करें तो प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को कम से कम 8-8 मैच जीतने पड़ सकते हैं। 2022 में 7 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स और 2023 में 7 मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी। अब अगर मुंबई की बात करें तो उसने 6 में से 2 मैच जीते हैं यानी 8 जीत के मैजिकल फिगर के लिए उसके बचे हुए 8 मैचों में से 6 मुकाबले जीतने होंगे। यानी दो से ज्यादा हार टीम को बाहर करवा सकती हैं। वहीं आरसीबी ने अभी 6 में से एक मैच ही जीता है। उसे बचे हुए आठ में से सात मैच जीतने होंगे जो बेहद मुश्किल हो सकता है।
इन टीमों पर भी मंडराया खतरा
ये तो बात मुंबई और आरसीबी की हुई कि अगर यह टीमें 8 जीत तक नहीं पहुंची तो बाहर हो सकती हैं। इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का भी हाल बुरा है। पंजाब और दिल्ली दोनों ने 6-6 मैच खेले हैं और दोनों को चार मैचों में हार मिली है। यानी हाल मुंबई जैसा ही है। दिल्ली और पंजाब को भी बचे हुए 8 मैचों से में से कम से कम 6 मैच जीतने पड़ सकते हैं। ऐसा फिलहाल पिछले दो साल के पॉइंट्स टेबल का हाल रहा है कि प्लेऑफ के लिए 8 जीत जरूरी हैं। अगर कई टीमें आखिरी में 7-7 जीत यानी 14 अंकों के साथ रहती हैं तो यहां नेट रनरेट भी काम आएगा।
क्या पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल?
पॉइंट्स टेबल के ताजा हाल की बात करें तो मौजूदा समय में छह में से पांच मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 10 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं पांच में से चार जीत और एक हार के साथ केकेआर दूसरे व छह में से चार मैच जीतकर रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर हैं। दोनों टीमों ने छह मैच खेलते हुए 3-3 जीत हासिल की हैं। नेट रनरेट में फिलहाल लखनऊ आगे है। फिर पंजाब 7वें, मुंबई 8वें और दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर है। आरसीबी की टीम का सबसे बुरा हाल है और वो आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।