भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला अभी तक इस सीरीज में जीत चुकी हैं, ऐसे में उनकी निगाहें तीसरा मुकाबला जीतकर बढ़त बनाने पर होंगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की अगर बात करें तो अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पर कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि दूसरी तरफ से कंगारू टीम ने पांच मुकाबले इस मैदान पर भारत के खिलाफ जीते हैं और छह मैच ड्रॉ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज

भारत ने 1978 की सीरीज के दौरान एकमात्र मुकाबला इस मैदान पर जीता था। वहीं पिछले दो दौरों की अगर बात करें तो दोनों ही मुकाबले अभी तक ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर वो सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करें। इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन-कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं।

3 बड़े रिकॉर्ड जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान बन सकते हैं

1.चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर सकते हैं

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा के लिए अभी तक ये दौरा अच्छा नहीं गया है। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन इस बार वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पुजारा के बल्ले से चार पारियों में 43, 0, 17 और 3 ही रन निकले हैं।

हालांकि अगर पुजारा का बल्ला चला तो सिडनी टेस्ट मैच में वो एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा इस मुकाबले में 6 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। अभी तक पुजारा ने 132 पारियों में 5903 रन बनाए हैं। अगर वो 6 हजार रनों की कीर्तिमान को हासिल करते हैं तो फिर ये कारनामा करने वाले वो 11वें बल्लेबाज होंगे और छठे सबसे तेज खिलाड़ी होंगे। दिलचस्प बात ये है कि चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार टेस्ट शतक पिछले साल सिडनी में ही लगाया था।

ये भी पढ़ें: 3 शर्मनाक हार जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को झेलनी पड़ी

2.नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर सकते हैं

नाथन लियोन
नाथन लियोन

नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं। अक्सर कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के 98 टेस्ट मैचों में 394 टेस्ट विकेट लिए हैं। अगर सिडनी टेस्ट मैच में वो छह विकेट और ले लेते हैं तो फिर 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम शुमार हो जाएगा।

अगर उन्होंने 400 विकेट पूरे किए तो फिर शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज होंगे।

3.रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के पूरे कर सकते हैं

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा भी एक बड़ा कीर्तिमान सिडनी टेस्ट मैच में बना सकते हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने का कीर्तिमान बना सकते हैं। अभी तक रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 64 मैचों में 99 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.54 की औसत से 2805 रन बनाए हैं और आठ शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

अगर रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में एक छक्का लगा देते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर वो 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now