IND vs SA: 3 रिकॉर्ड जो तीसरे टेस्ट में बना सकते हैं विराट कोहली 

Neeraj
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखरी टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में शुरू होगा। भारतीय टीम पहले ही इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में भारत का पलड़ा तीसरे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका से भारी रहने वाला है। दूसरे टेस्ट की बात करें तो उसमें कप्तान विराट कोहली ने शानदार 254* रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम के दोनों पारियों में 20 विकेट हासिल कर लिए, और चौथे दिन ही मैच का परिणाम निकल आया था।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: 5 खिलाड़ी जो 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने के प्रबल दावेदार हैं

अब टीम इंडिया इस तीसरे टेस्ट को भी जीतकर दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरे टेस्ट मुकाबले में कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करके दिग्गजों को पीछे छोड़ा था। चलिए एक नज़र उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं जिनको कप्तान कोहली तीसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं।

ये हैं वो तीन रिकॉर्ड्स:

विराट कोहली
विराट कोहली

1. रांची टेस्ट में कोहली अगर 44 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। मौजूदा समय में कोहली 50 टेस्ट मैचों की 83 पारियों में 64.36 की औसत से 4956 रन बना चुके हैं। आपको बता दें, टेस्ट क्रिकेट में अभी तक ऐसे 5 ही कप्तान हुए हैं जिन्होनें 5000 से ऊपर रन बनाए हैं। जिसमें ग्रीम स्मिथ (8659 रन), एलन बॉर्डर (6623 रन), रिकी पोटिंग (6542 रन), क्लाइव लॉयड (5233 रन) ,स्टीफन फ्लेमिंग (5156 रन) जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

2. पुणे टेस्ट में कोहली शानदार फॉर्म में थे। ऐसे में तीसरे मैच में भी कोहली का बल्ला जरूर आग उगलने वाला है। तीसरे टेस्ट में अगर कोहली 159 रन तक के आंकड़ें को पार कर लेते हैं तो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली (7054) सौरव गांगुली (7212) को पछाड़ कर छठे स्थान पर आ जाएंगे। अभी विराट इस मामले में सातवें स्थान पर हैं।

3. पिछले मुकाबले में कप्तान कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21000 रन भी पुरे कर लिए थे। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब कोहली 9वें साथं पर हैं। तीसरे मुकाबले में कोहली 9 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले सनथ जयसूर्या (21032) को पीछे छोड़कर 8वें स्थान पर आ जाएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications