#2. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल एक बढ़िया ऑलराउंडर है जो मैच के मध्य ओवरों में रनों पर अंकुश लगा सकते हैं और इसके अलावा, निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। इस साल हुए आईपीएल में अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन ना कर पाने के कारण उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिलीज़ किया गया है। अक्षर ने इस सीज़न में 9 मैचों में खेलते हुए महज़ 13.33 की औसत से 80 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 8.38 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ 3 विकेट हासिल किये।
लेकिन आईपीएल सीज़न 2014 से लेकर 2017 तक, लगातार चार सालों में उनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा है। आईपीएल सीज़न 2017 में जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 14 मैचों में 28.37 की औसत से 227 रन बनाए थें, वहीं गेंदबाज़ी में 7.54 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट भी हासिल किये थे।
चेन्नई टीम प्रबंधन इस बात को ध्यान में रखते हुए अक्षर को अपनी टीम में शामिल करने का दांव लगा सकता है।