#3. मोहित शर्मा
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ी विभाग में काफी ख़ामियाँ देखने को मिलीं थीं। चेन्नई टीम इस समय खासकर तेज़ गेंदबाज़ों की कमी से जूझ रही है। हाल ही आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ किये गए खिलाडियों में से एक मोहित शर्मा भी हैं जो पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। मोहित ने किंग्स इलेवन की तरफ से खेलते हुए सीज़न 2018 में 9 मैचों में 10 से ज़्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए थे और केवल 7 विकेट हासिल करने में सफल हुए थे।
लेकिन इससे पहले के 5 आईपीएल सत्रों में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है। मोहित का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ सीज़न 2014 में रहा था जब उन्होंने 16 मैचों में 8.38 की इकनॉमी रेट से 23 विकेट हासिल किये थे और उस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप के हक़दार बने थे। ऐसे में, इस बात की पूरी संभावना है कि चेन्नई टीम प्रबंधन आगामी आईपीएल नीलामी में उनके लिए ज़रूर बोली लगाएगा।