आईपीएल के इस सीजन से पहले चेन्नई में होने वाले मिनी ऑक्शन में अब महज कुछ घंटों का ही समय रह गया है। दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों को भी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है। इस ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और कई खिलाड़ियों के हाथ करोड़ो की धनराशि हाथ लगेगी तो कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह सकते हैं। इस बार की नीलामी के लिए सबसे ज्यादा धनराशि किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के पास है। इस टीम ने ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिससे इनके पास इस ऑक्शन के लिए 53.20 करोड़ की धनराशि उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो मोइन अली को आईपीएल ऑक्शन में खरीद सकती हैं
पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन केएल राहुल की कप्तानी में मिला-जुला रहा था और टीम अंकतालिका में छठवें स्थान पर रही थी। टीम ने शुरूआती दौर में कई मैचों में हार का सामना किया था लेकिन अंतिम के मैचों में वापसी की थी। इस साल पंजाब की नजरें पिछले साल की गलतियों को ठीक करने की होंगी और जिसका असर उनके ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों से पता चलेगा। इस आर्टिकल में हम दूसरी टीमों के द्वारा रिलीज किये उन 3 खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
3 रिलीज किये गए खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब को खरीदना चाहिए
#3 स्टीव स्मिथ
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उनकी आईपीएल टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण रिलीज कर दिया। स्मिथ ना तो कप्तान के तौर पर कुछ खास कर पाए और ना ही बल्लेबाज के तौर पर। हालाँकि ऑक्शन में स्मिथ को किंग्स इलेवन पंजाब खरीद सकती है। स्मिथ के आने से पंजाब के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी और अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी मिल सकती है।
#2 हरभजन सिंह
पिछले साल आईपीएल से अपना नाम वापस लेने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस ऑक्शन में नजर आएंगे। उनका चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 3 साल का अनुबंध समाप्त हो गया है और टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। हरभजन ने इस ऑक्शन में 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा है। पंजाब के पास कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं मौजूद है , ऐसे में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ हरभजन की जोड़ी कमाल की बन सकती है। हरभजन के पास आईपीएल का बहुत ज्यादा अनुभव है और पंजाब को इसका फायदा लेना चाहिए।
#1 क्रिस मॉरिस
इस सीजन से पहले आरसीबी के द्वारा रिलीज किये गए दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी इस नीलामी का हिस्सा होंगे। मॉरिस के पास टी20 का शानदार अनुभव है और वो गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में तेजी से रन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं। मॉरिस अगर पंजाब की टीम में शामिल होते हैं तो वह शमी के साथ मिलकर बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। शेल्डन कॉट्रेल को रिलीज करने के बाद उनकी मॉरिस एक सही रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।