आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को होगा। इस दौरान सभी टीमें अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी।
आईपीएल के हर सीजन में कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का मौका मिलता है। आईपीएल में सफलता हासिल करके ये प्लेयर्स अपनी नेशनल टीम में भी जगह बना लेते हैं। सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कई प्रमुख खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि इनमें से कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिनके लिए उनकी पुरानी टीमें बोली लगा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है
दरअसल कई खिलाड़ियों को उनके ज्यादा महंगे होने की वजह से रिलीज किया गया। ये खिलाड़ी आईपीएल 2020 के ऑक्शन में काफी ज्यादा महंगे बिके थे लेकिन इनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा था। यही वजह है कि इनकी टीमों ने इन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि आगामी ऑक्शन में वही टीमें इन खिलाड़ियों को कम कीमत में खरीद भी सकती हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें उनकी टीमें इस बार के ऑक्शन में कम कीमत में खरीद सकती हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमें आईपीएल ऑक्शन में दोबारा कम कीमत में खरीद सकती हैं
1.क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस एक जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 10 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। हालांकि मॉरिस का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में केवल 34 रन बनाए और कुल 11 विकेट लिए। यही वजह रही कि आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
हालांकि क्रिस मॉरिस एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं और अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में आरसीबी एक बार फिर से नीलामी में उनको कम कीमत में खरीद सकती है। इस बार शायद मॉरिस के लिए उतनी महंगी बोली ना लगे और आरसीबी उनको सस्ते में हासिल कर ले।
ये भी पढ़ें: 12 साल बाद आईपीएल में वापसी करना चाहता है दिग्गज गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी की इच्छा
2.पियूष चावला
पियूष चावला को आईपीएल 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ की महंगी रकम में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा और 7 मैचों में वो सिर्फ 6 विकेट ले पाए थे। यही वजह रही कि सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया। हालांकि इस सीजन चावला के लिए उतनी महंगी बोली नहीं लगने वाली है और ऐसे में शायद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कम कीमत में दोबारा उन्हें अपनी टीम में शामिल कर ले।
3.स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ पिछले कई सीजन से रॉजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। अगर 2016 और 2017 के सीजन को छोड़ दें तो स्मिथ ने आईपीएल में अपने ज्यादातर मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले। वो आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे और यही वजह थी कि उनकी सैलरी 12 करोड़ 50 लाख थी।
हालांकि पिछले सीजन उनकी कप्तानी में टीम आखिरी पायदान पर रही और इसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें रिलीज कर दिया गया। स्मिथ के लिए इतनी महंगी बोली शायद ही इस आईपीएल नीलामी में लगे। अगर उनके लिए ज्यादा महंगी बोली ना लगी तो राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।