12 साल बाद आईपीएल में वापसी करना चाहता है दिग्गज गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी की इच्छा

फिडेल एडवर्ड्स
फिडेल एडवर्ड्स

दिग्गज तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) ने कोलपैक डील समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। लगभग एक दशक के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया है। इसके अलावा वो अब आईपीएल (IPL) में भी खेलना चाहते हैं।

फिडेल एडवर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2012 में खेला था। वहीं कोलपैक डील खत्म होने के बाद अब वो आईपीएल में भी खेलना चाहते हैं। इसके अलावा वो वेस्टइंडीज के लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना चाहते हैं।

39 साल के फिडेल एडवर्ड्स इस वक्त अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो वेस्टइंडीज टीम के लिए अब उपलब्ध हैं और इस बारे में किरोन पोलार्ड को भी बता दिया है। एडवर्ड्स ने कहा,

मैं अब वेस्टइंडीज टीम में चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने किरोन पोलार्ड और फिल सिमंस से बात की है कि अगर कोई भी मौका है तो मैं उसके लिए तैयार हूं। ट्रेनिंग मेरे लिए हमेशा ही काफी अहम रहा है लेकिन पिछले 18 महीने से मैंने इसमें बदलाव किया है और अब मैं कहीं ज्यादा खुद को फिट महसूस कर रहा हूं। मैंने इंग्लैंड में काफी वक्त बिताया है और अब वेस्टइंडीज के लिए खुद को उपलब्ध कर लिया है। मेरे हिसाब से मैंने सीपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और मुझे वेस्टइंडीज टीम में चुने जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है

आईपीएल में भी खेलना चाहते हैं फिडेल एडवर्ड्स

यूरोपियन यूनियन से यूके के जाने से कोलपैक रजिस्ट्रेशन अब अधिकारिक तौर पर बंद हो गए हैं। फिडेल एडवर्ड्स 2015 से ही हैम्पशायर के लिए खेल रहे थे लेकिन अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। इसके अलावा वो इस सीजन आईपीएल में भी खेलना चाहते हैं। उन्होंने 2008 में हुए पहले सीजन में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस बारे में कहा,

मैंने हैम्पशायर में काफी लुत्फ उठाया लेकिन उसकी वजह से मैं आईपीएल में नहीं खेल पाया। हालांकि अब मैं हैम्पशायर के साथ नहीं हूं, इसलिए दोबारा आईपीएल में खेलना चाहता हूं। कुछ भी संभव है।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके प्रदर्शन पर इंग्लैंड सीरीज के दौरान सबकी निगाहें होंगी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता