#) राहुल द्रविड़
Ad

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। 2008 से लेकर 2010 तक द्रविड़ आरसीबी, तो 2011 से लेकर 2013 तक वो राजस्थान टीम का हिस्सा रहे। 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम को डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
2010 में भी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारकर टीम बाहर हो गई थी। 2011 में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए और 2013 में टीम को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक लेकर गए, लेकिन टीम को दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Edited by Mayank Mehta