#2 रविचंद्रन अश्विन (33)
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर माने जाने वाले आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में कई बड़े बड़े कारनामे किए हैं। जानकारों के अनुसार आर अश्विन की ऑफ स्पिन और कैरम बॉल अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे देती है और वह अधिकतर अपनी गेंदबाजी से नए बल्लेबाजों का शिकार करना ज्यादा पसंद करते हैं । जिसके कारण टीमों के कप्तान उनसे पारी का पहला ओवर कराना ज्यादा पसंद करते हैं वह आईपीएल खेलते हुए कुल 33 बार पारी का पहला ओवर फेंक चुके हैं। अश्विन को नई गेंद का बहुत अच्छे से आता है और इसका फायदा वह बखूबी उठाते हैं।
#1 हरभजन सिंह (36)
हरभजन सिंह ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जौहर कई बार दिखाया है। वैसे तो उन्होंने अपना अधिकतर समय मुंबई इंडियंस के लिए बिताया है और 2018 से 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी की है। लेकिन 2021 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी को पहन लिया है। हरभजन सिंह की ताकत शुरुआती ओवरों में की जाने वाली बेहतरीन ऑफ स्पिन है, जिसमें वह बल्लेबाजों को लालच देकर बड़े शॉट लगाने को मजबूर करते हैं और बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो देते हैं। उनकी इसी ताकत की वजह से टीमों के कप्तानों ने उन्हें सबसे ज्यादा 36 बार पारी का पहला ओवर डलवाया है।