इन दिनों श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) अपने घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को पल्लेकेले में खेला गया था। हालाँकि, बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और रद्द घोषित कर दिया गया था। सीरीज का अगला और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को इसी वेन्यू पर खेला जाना है।
तीसरे मुकाबले से पहले सीरीज में खेल रहे श्रीलंका के तीन खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए हैं। कसून रजिता, चरिथ असलंका और पैथुम निसांका ने आज शादी की। श्रीलंका क्रिकेट ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हर एक खिलाड़ी की शादी की एक तस्वीर साझा की।
श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए लिखा,
चरिथ असालंका, पैथुम निसांका और कसून रजिता को बधाई!
पैथुम निसांका ने इस सीरीज के दो मुकाबलों में 88 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 85 रनों की पारी खेली थी लेकिन श्रीलंका को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
सीरीज में शुरूआती दो मुकाबलों के बाद चरिथ असलंका के बल्ले से 10 रन आये हैं वहीं गेंदबाज कसून रजिता ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।
सीरीज बराबर करना चाहेगी श्रीलंका
तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हारने के कारण श्रीलंका पीछे चल रही है। दूसरा मुकाबला रद्द होने की वजह से मेहमान टीम के पास सीरीज जीतने की संभावना का मौका निकल गया। मेजबान टीम चाहेगी कि अफगानिस्तान को आखिरी मुकाबले में हराकर सीरीज को बराबर किया जाए। हालाँकि, इसके लिए टीम को अपने प्रदर्शन का स्तर बेहतर करना होगा।
वहीं अगले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट जगह बनाने के लिए श्रीलंका को अपने अगले चार वनडे मुकाबले जीतने होंगे। अगर टीम का प्रदर्शन सही नहीं रहता है तो फिर उनके डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की उम्म्मीदों को झटका लगेगा।