T20 World Cup Super Over History : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2007 में हुआ था और तबसे लेकर अभी तक कई जबरदस्त रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। 2007 में खेला गया पहला टी20 वर्ल्ड कप ही काफी रोमांचक रहा था और भारत ने उस टूर्नामेंट को जीता था। इस बार टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर में चला गया और टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ये सिर्फ तीसरी बार है जब कोई मैच सुपर ओवर में गया है।भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में भी मुकाबला टाई हुआ था लेकिन उस वक्त सुपर ओवर का कोई प्रावधान नहीं था और मैच का नतीजा बॉल आउट के जरिए निकला था। 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार सुपर ओवर हुआ और उस टूर्नामेंट में दो बार सुपर ओवर हुआ और उसके बाद से अब जाकर टी20 वर्ल्ड कप में कोई मैच सुपर ओवर तक गया है।टी20 वर्ल्ड कप के 3 सुपर ओवरहम आपको बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के अब तक के 3 सुपर ओवर्स के बारे में।1.श्रीलंका vs न्यूजीलैंड, 2012 टी20 वर्ल्ड कपटी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सुपर ओवर 2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला सुपर ओवर गया था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए थे और जवाब में श्रीलंका ने भी 174 रन बना दिए थे। इसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका ने 13 रन बनाए और जवाब में कीवी टीम लसिथ मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे सिर्फ 7 रन ही बना सकी थी।2.वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड, 2012 टी20 वर्ल्ड कपइसी वर्ल्ड कप में पहले सुपर ओवर के पांच दिन बाद ही एक और सुपर ओवर देखने को मिला। इस बार भी कीवी टीम इसमें शामिल थी और उनके सामने वेस्टइंडीज की टीम थी। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 139 रन बनाए थे और जवाब में न्यूजीलैंड भी 139 रन ही बना पाई थी। इसके बाद कीवी टीम ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए थे, जिसे वेस्टइंडीज ने आसानी से हासिल कर लिया था।3.नामीबिया vs ओमान, 2024 टी20 वर्ल्ड कपटी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 19.4 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाए थे और ऐसा लगा कि नामीबिया ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ओमान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नामीबिया भी सिर्फ 109 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना पाई।