Namibia vs Oman Match Record : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन इस दौरान फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। टूर्नामेंट के तीसरे दिन ही नामीबिया और ओमान के बीच मैच में सुपर ओवर भी देखने को मिल गया। वहीं इस मैच के दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स भी बने, जिसके बारे में हम आपको बताते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 19.4 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाए थे और ऐसा लगा कि नामीबिया ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ओमान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नामीबिया भी सिर्फ 109 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना पाई।
नामीबिया और ओमान के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान कौन-कौन से बेहतरीन रिकॉर्ड्स बने
1.नामीबिया और ओमान के बीच मुकाबला सुपर ओवर तक गया और 2012 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार कोई मैच सुपर ओवर तक गया है।
2.टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में कुल मिलाकर ये तीसरा सुपर ओवर था। इससे पहले न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2012 और वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 2012 में ही सुपर ओवर हुआ था। इसके बाद से अब जाकर टी20 वर्ल्ड कप में सुपर ओवर देखने को मिला है।
3.नामीबिया ने सुपर ओवर में कुल 21 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप के सुपर ओवर में ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 19 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में बनाए थे।
4.नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमैन ने मैच की पहली दो गेंद पर ही दो विकेट चटका दिए और हैट्रिक पर आ गए। उन्होंने दूसरी बार मेंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेने का भी कारनामा किया। इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया था।
5.डर्क नैंन्स, एंजेलो मैथ्यूज और ट्रेंट बोल्ट इससे पहले कई बार पावरप्ले में 3 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
6.ओमान के 6 बल्लेबाज इस मैच में पगबाधा आउट हुए और मेंस टी20 इंटरनेशनल में यह पहली बार है जब किसी एक पारी में 6 खिलाड़ी पगबाधा आउट हो गए हों।
7.डेविड वीसा ने नामीबिया के लिए सुपर ओवर में बैटिंग और बॉलिंग दोनों की। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने सुपर ओवर में बैटिंग बॉलिंग दोनों की हो। इससे पहले मार्लोन सैमुअल्स ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था।