David Wiese All-round Performance Twitter Reaction : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ये मैच सुपर ओवर तक गया जिसमें नामीबिया की टीम ने जीत हासिल की। नामीबिया की जीत के हीरो डेविड वीसा रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 19.4 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाए थे और ऐसा लगा कि नामीबिया ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ओमान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नामीबिया भी सिर्फ 109 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना पाई।
डेविड वीसा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
नामीबिया के लिए सुपर ओवर में डेविड वीसा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और कुल मिलाकर 13 रन बनाए। उन्होंने इसके बाद रनों को भी डिफेंड किया। उनको लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
आईपीएल में सुपर ओवर देखने वालों का सपना टी20 वर्ल्ड कप में पूरा कर दिया।
पुराने चावल डेविड वीसा नामीबिया को मैच जिताया। ये कितना शानदार मुकाबला रहा।
बारबाडोस में अब सुपर ओवर का समय है। क्या जबरदस्त वर्ल्ड कप अभी तक रहा है।
नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
डेविड वीसा ने 4 गेंद पर नाबाद 13 रन बनाए और इसके बाद सुपर ओवर में केवल 10 रन ही दिया। वो काफी महान खिलाड़ी हैं।
अगर पाकिस्तान की टीम नामीबिया के साथ सुपर ओवर खेले तो फिर उनके जीतने के चांस कितने रहेंगे।
आपको बता दें कि एक समय ऐसा लगा था कि नामीबिया ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ओमान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नामीबिया भी सिर्फ 109 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इससे पहले नामीबिया के लिए रुबेन ट्रंपलमैन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। ट्रंपलमैन ने पहली दो गेंद पर ही ओमान के दो बल्लेबाजों को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।