3 T20I मैच जिनमें एसोसिएट टीम ने फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की है 

Neeraj
नामीबिया टीम के ओर से मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला
नामीबिया टीम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के फर्स्ट राउंड के पहले (16 अक्टूबर) मैच में नामीबिया का सामना श्रीलंका (SL vs NAM) से हुआ, जिसमें नामीबिया ने 55 रनों से शानदार जीत हासिल की। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाये। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर खेलने के बाद 108 रनों पर सिमट गई।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह नामीबिया की 39 मैचों में 27वीं जीत रही। वहीं T20I में किसी भी एसोसिएट टीम की फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह रनों के लिहाज से तीसरी बड़ी जीत है। इस आर्टिकल में हम उन 3 T20I मैचों का जिक्र करेंगे जिनमें एसोसिएट टीम ने फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की है।

इन 3 एसोसिएट टीम ने T20I में फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की है

#3 नामीबिया - 55 रन बनाम श्रीलंका (टी20 वर्ल्ड कप 2022)

यान फ्राईलिंक (Image - Espn)
यान फ्राईलिंक (Image - Espn)

टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई। पहले राउंड में आठ टीमों के बीच सुपर 12 में जगह पाने के लिए जंग चल रही है। इन आठ में से कोई चार टीमें ही दूसरे चरण में अपनी जगह बना पाएंगी। नामीबिया ने इस इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। गिलोंग में खेले गए अपने पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका को 55 रनों से शिकस्त देते हुए बड़ा उलटफेर किया। इस मैच में नामीबिया के लिए यान फ्राईलिंक ने 44 रन बनाने के साथ गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी हासिल किये। फ्राईलिंक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मैच के हाल का जिक्र हम ऊपर पहले ही कर चुके हैं।

#2 अफगानिस्तान - 59 रन बनाम जिम्बाब्वे (नागपुर, 2016)

मोहम्मद नबी (Image - Espn)
मोहम्मद नबी (Image - Espn)

अफगानिस्तान मौजूदा समय में आईसीसी के पूर्ण सदस्यों की सूची में शामिल टीमों में से एक है। 2017 में आईसीसी ने अफगानिस्तान को इसमें शामिल किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2016 के नौवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 59 रनों से हराया था। मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 186/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 19.4 ओवरों में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

#1 अफगानिस्तान - 81 रन बनाम जिम्बाब्वे (शारजाह, 2016)

मोहम्मद शहज़ाद (Image - Espn)
मोहम्मद शहज़ाद (Image - Espn)

10 जनवरी, 2016 को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टी20 सीरीज का दूसरा मैच शारजाह में खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान ने 81 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद शहज़ाद (118*) के शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 215/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में जिम्बाब्वे 18.1 ओवरों में 134 के स्कोर पर ढेर हो गई थी।

Quick Links