1.वेस्टइंडीज
इस लिस्ट में पहले पायदान पर वेस्टइंडीज की ही टीम है। वेस्टइंडीज ने 1986 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में 40 नो बॉल डाले थे। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे। इन 310 रनों में से 51 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए, जिसमें से 40 सिर्फ नो बॉल थे। वेस्टइंडीज ने ये मैच 240 रनों से जीता था।
कैरेबियाई टीम ने इसके अलावा 1989 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 40 नो बॉल डाले थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 515 रन बनाए थे, जिसमें 58 रन सिर्फ एक्स्ट्रा के तौर पर थे। इनमें से सिर्फ 40 रन नो बॉल के जरिए आए थे। इस मुकाबले में डीन जोन्स ने 216 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में गार्डन ग्रीनिज ने शतक बनाया था।
इसके अलावा भी वेस्टइंडीज ने 3 और बार टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था। 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ 38 और 1988 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 और 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 36 नो बॉल कैरेबियाई टीम ने डाले थे।