#2 वेस्टइंडीज (14)
मौजूदा वेस्टइंडीज टीम भले ही टेस्ट की मजबूत टीमों में शुमार ना हो लेकिन एक दौर ऐसा था जब वेस्टइंडीज की टीम क्रिकेट की दुनिया पर राज करती थी। उस ज़माने में यह टीम सबसे खतरनाक टीमों में से एक थी, जो किसी भी परिस्थियों में जाकर टेस्ट मैच जीतने का दमखम रखती थी। वेस्टइंडीज ने भारत में कुल 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे से 14 टेस्ट मैचों में जीत मिली है, वहीं 13 टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
#1 इंग्लैंड (14)
पिछले 10 सालों में जिस एक टीम ने भारत में आकर भारत को टेस्ट में टक्कर देने का हौसला दिखाया है, वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम है। इस टीम ने 2012-13 में भारत को 2-1 से हराकर शानदार तरीके से टेस्ट सीरीज जीती थी और भारत को पूरी तरह से चित कर दिया था। मौजूदा दौरे में भी टीम ने भारत को पहले टेस्ट में हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। इंग्लैंड ने भारत में 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 14 टेस्ट मैचों में टीम ने जीत हासिल की है।