World Test Championship Final Scenario : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस अब काफी रोचक होती जा रही है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम के फाइनल में जाने का समीकरण बिगड़ गया है। हालांकि टीम इंडिया की हार से बाकी कुछ टीमों को जरूर फायदा हुआ है। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होती है तो फिर इन टीमों की दावेदारी मजबूत हो जाएगी।
हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं जिनके टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने से काफी फायदा हुआ है। अब ये टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की तगड़ी दावेदार बन गई हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट में हैं।
भारत के हारने से इन तीन टीमों की लगी लॉटरी
3.दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका को भी टीम इंडिया की करारी हार से काफी फायदा हुआ है। भारत की हार से साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी हुई है। अब अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने चारों ही टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर वो फाइनल में जा सकते हैं।
2.श्रीलंका
श्रीलंका के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के चांस हैं। अगर टीम इंडिया बाहर होती है तो फिर श्रीलंका की लॉटरी लग सकती है। श्रीलंका को अभी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिलाकर चार मैच खेलने हैं और अगर उन्होंने इन चारों ही मैचों में जीत हासिल की तो फिर वो फाइनल में जा सकते हैं। हालांकि उन्हें अपने चार मैच जीतने के अलावा यह भी दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार जाए। इससे श्रीलंका के चांस काफी बेहतर हो जाएंगे।
1.न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने भारत को उनके ही घर में जाकर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हरा दिया। इससे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी फायदा हुआ है। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत जाते हैं तो फिर न्यूजीलैंड के फाइनल में जाने के चांस बन सकते हैं। भारत को हराकर उन्होंने अपने लिए एक अच्छा मौका बनाया है।