Joe Root Brilliant Performance : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को आईपीएल में उतना भाव नहीं दिया जाता है। वो आईपीएल ऑक्शन में आते हैं लेकिन अनसोल्ड हो जाते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि जो रूट के अंदर धुआंधार पारी खेलने की क्षमता नहीं है लेकिन इसके बावजूद आईपीएल के लिए उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है। हालांकि अब ऐसा लगता है कि आईपीएल 2025 में उनकी वापसी हो सकती है। दरअसल जो रूट ने SA20 में खेलते हुए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने ना केवल बल्ले से धमाल मचाया है बल्कि गेंदबाजी में भी विकेट चटकाए हैं। ऐसे में आईपीएल टीमों की निगाह भी उनके ऊपर होगी और वो रिप्लेसमेंट के तौर पर जो रूट को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं।
हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2025 के लिए जो रूट को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं।
3.गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के पास शुभमन गिल और जोस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनके पास उस तरह के बल्लेबाज नहीं हैं जिनके ऊपर एकदम भरोसा जताया जा सके। ऐसे में टीम जो रूट को अपने स्क्वाड में जगह दे सकती है। अगर जो रूट आते हैं तो फिर वो काफी अच्छी तरह से गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम को संभाल सकते हैं। उनके आने से अनुज रावत समेत युवा भारतीय खिलाड़ियों को काफी गाइडेंस मिलेगा।
2.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के पास तो वैसे इस बार ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि मैक्सवेल की फॉर्म पर हमेशा सवालिया निशान रहता है। जिस तरह वो पिछले सीजन आरसीबी के लिए फ्लॉप हुए थे, अगर उसी तरह का प्रदर्शन इस बार भी रहा तो पंजाब किंग्स की मुश्किल बढ़ जाएगी। ऐसे में अगर जो रूट टीम का हिस्सा होते हैं तो फिर वो मिडिल ऑर्डर में अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
1.राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के पास इस बार जोस बटलर नहीं होंगे और उनकी कमी काफी खलने वाली है। हालांकि वैसे तो टीम के पास अभी भी काफी बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन अगर जो रूट टीम में आते हैं तो फिर वो बैटिंग को और मजबूती प्रदान करेंगे। SA20 में वो राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए ही खेल रहे हैं। ऐसे में वो अगर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।