3 टीमें जो अर्शदीप सिंह को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट 

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया (Photo Credit: X./@IPL)
अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया (Photo Credit: X./@IPL)

3 team who could target Arshdeep Singh in IPL 2025 Mega Auction: भारतीय टी20 टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे। अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया और इसी वजह से अब इस खिलाड़ी के भाग्य का फैसला मेगा ऑक्शन में होगा। पंजाब ने अपनी टीम में सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया और बाकी सभी को रिलीज कर दिया। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को पीबीकेएस आरटीएम का इस्तेमाल कर वापस साइन करने को देख सकती है। हालांकि, ये आसान नहीं होगा, क्योंकि दूसरी टीमों ने बड़ी धनराशि खर्च करने का मन बना लिया तो आरटीएम में पंजाब किंग्स को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Ad

कुछ ऐसा ही अर्शदीप सिंह के साथ भी हो सकता है, जो भारत के लिए पिछले कुछ साल से टी20 इंटरनेशनल में अहम गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के पास मैच के हर चरण में गेंदबाजी करने की कला है और ऐसे गेंदबाजों की आईपीएल में काफी ज्यादा मांग रहती है। इसी वजह से कुछ टीमों की नजर निश्चित रूप से उनके ऊपर रहने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अर्शदीप सिंह को मेगा ऑक्शन में टारगेट करने को देखेंगी।

Ad

3. सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वाड से टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार समेत सभी भारतीय तेज गेंदबाजों की छुट्टी कर दी। ऐसे में अब उसे पैट कमिंस का साथ देने के लिए एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी और ये काम अर्शदीप सिंह बखूबी कर सकते हैं। इसी वजह से वह सनराइजर्स हैदराबाद की विशलिस्ट में हो सकते हैं।

2. मुंबई इंडियंस

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को भी जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश होगी। बुमराह ने अर्शदीप के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और दोनों की जुगलबंदी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुई थी। ऐसे में मुंबई इंडियंस भी अर्शदीप को टारगेट कर सकती है।

1. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने भी किसी भी तेज गेंदबाज को रिटेन नहीं किया है और उन्हें भी इस कमी को पूरा करना होगा। ऐसे में उनके लिए अर्शदीप सिंह काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछले सीजन डीसी के लिए खलील अहमद ने अच्छा काम किया था और इस बार वही काम अर्शदीप कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications