3 टीम जो वाशिंगटन सुंदर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में 60 मुकाबले खेले हैं
वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में 60 मुकाबले खेले हैं

3 Teams Can Target Washington Sundar IPL 2025 Mega Auction: वाशिंगटन सुंदर की बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की क्षमता उन्हें टी20 फॉर्मेट का एक उपयोगी खिलाड़ी साबित करती है। सुंदर मध्यक्रम में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने में माहिर है और साथ में अपनी घूमती गेंदबाजी से बल्लेबाजों को भी परेशानी में डालते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे और उन्हें सिर्फ एक मुकाबला खेलने को मिला था।

इस बात की उम्मीद ना के बराबर है कि फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले सुंदर को रिटेन कर ले। ऐसे में 25 वर्षीय इस ऑलराउंडर का ऑक्शन में आना तय है और कई टीमें उन्हें टारगेट करने की फिराक में होंगी। इस आर्टिकल में हम उन तीन टीम का जिक्र करेंगे, जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर को टारगेट कर सकती हैं।

ये 3 टीम वाशिंगटन सुंदर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं

3. लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में दो प्रमुख ऑलराउंडर्स के तौर पर दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या नजर आए थे और दोनों का प्रदर्शन औसत से भी कम रहा था। इस बात के कोई चांस नहीं हैं कि फ्रेंचाइजी अब इन दोनों खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखेगी। ऐसे में LSG को वाशिंगटन सुंदर को मेगा ऑक्शन में टारगेट करते हुए देखा जा सकता है। सुंदर अपने प्रदर्शन के जरिए मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं और हर फ्रेंचाइजी ऐसे ही खिलाड़ियों पर पैसा खर्च करना चाहती है।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमजोर गेंदबाजी हमेशा से उसकी समस्या रही है। फ्रेंचाइजी के पास कोई भी ढंग को ऑलराउंडर नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले सीजन में किस तरह का प्रदर्शन किया था, ये बात किसी से छुपी नहीं है। उनका पत्ता भी मेगा ऑक्शन से पहले कटता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में आरसीबी अगर वाशिंगटन सुंदर को मेगा ऑक्शन में खरीद लेती है तो ये उसके लिए फायदे का सौदा होगा। सुंदर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारियां आसानी से खेल सकते हैं और गेंदबाजी में भी वो निराश नहीं करेंगे।

1. चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जो कई सालों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। लेकिन पिछले सीजन में जडेजा अपनी छाप छोड़ने में असल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जडेजा लम्बे समय से सफेद गेंद क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी को एक बैकअप ऑलराउंडर को जरूर खोजना होगा। सुंदर टीम के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। सुंदर तमिलनाडु से हैं और उन्हें चेन्नई में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। सुंदर यकीनन फ्रेंचाइजी को छठा टाइटल जीतने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications