3 टीमें जिन्होंने T20 World Cup के नौवें संस्करण के माध्यम से टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जीत हासिल की 

अमेरिका और युंगाडा को मिली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली जीत (Photo Courtesy: Espncricinfo)
अमेरिका और युंगाडा को मिली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली जीत (Photo Courtesy: Espncricinfo)

First win in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। पहले हफ्ते में कई जबरदस्त चीजें देखने को मिलीं। फैंस को भी हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में अब तक कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। वहीं कुछ टीमों ने पहली बार वर्ल्ड कप में मुकाबला जीता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।

इन 3 टीमों ने चखा टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत का स्वाद

3. अमेरिका

टी20 वर्ल्ड कप का सह मेजबान अमेरिका पहली बार आईसीसी के टूर्नामेंट में मैदान पर उतरा है। अमेरिकी ने अपने पहले मुकाबले में ही इतिहास रचते हुए जीत का स्वाद चखा था। अमेरिका का पहला मुकाबला कनाडा से हुआ। मुकाबले में कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में अमेरिकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।

2. युगांडा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा भी अपनी पहली जीत अर्जित कर चुकी है। युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को पटखनी दी थी। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में युगांडा की पहली जीत रही। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीएनजी की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही थी और महज 77 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। दूसरी ओर युगांडा ने 78 के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में युगांडा के गेंदबाज फ्रैंक नसुबुगा ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

1 . कनाडा

कनाडा टीम ने आयरलैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 137/7 का स्कोर बनाया था। इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कनाडा ने आयरलैंड को 20 ओवर में 125/7 के स्कोर पर ही रोक लिया था और मुकाबला 12 रन से अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now