3 टीमें जिनके नाम आईपीएल में पावरप्ले का सबसे कम स्कोर दर्ज है 

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड चेन्नई की पारी के दौरान शॉट खेलते हुए हसी
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड चेन्नई की पारी के दौरान शॉट खेलते हुए हसी

क्रिकेट के छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) में सभी बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहते हैं और वो बिना समय लिए ही पहली ही गेंद से शॉट खेलना शुरू कर देते हैं।इस कोशिश में कई बार वो अपना विकेट भी गवां देते हैं। तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी ओपनर्स पर अधिक होती है, क्योंकि वो पावरप्ले में बल्लेबाजी करने आते हैं।

पावरप्ले में केवल दो फील्डर ही बाउंड्री लाइन पर होते हैं, ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाज इस चीज का भरपूर फायदा उठाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहते हैं। कई बार इसी कोशिश गेंदबाजी टीम भी पावरप्ले में बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर देती है। पावरप्ले में दो ही चीजे होती हैं या तो बल्लेबाजी करने वाली टीम तेजी से रन बटोरकर मैच पर नियंत्रण बनाना चाहेगी या फिर गेंदबाजी टीम पावरप्ले में विकेट निकलकर रनों की गति को कम कर देती है।

इस आर्टिकल में हम उन मौकों की चर्चा करने जा रहे हैं जब गेंदबाजी करने वाली टीम के सामने बल्लेबाज पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बना पाए और आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर पावरप्ले में बना।

3 टीमें जिनके नाम आईपीएल में पावरप्ले का सबसे कम स्कोर दर्ज है

#2 15/2 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (2011)

चेन्नई की पारी के दौरान शॉट खेलते हुए हसी
चेन्नई की पारी के दौरान शॉट खेलते हुए हसी

आईपीएल 2011 के 48वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज माइकल हसी और मुरली विजय ब्रेट ली की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आये और कुछ खास पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके। पारी के चौथे ओवर में अब्दुल्ला ने विजय को और पठान ने छठवें ओवर में रैना को आउट किया। इस तरह चेन्नई की टीम मात्र 15 रन ही पावरप्ले में बना सकी।

#2 14/2 राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2009)

राजस्थान रॉयल्स का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था
राजस्थान रॉयल्स का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था

साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, साथ ही इसी मैच में राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया था। आरसीबी के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम मात्र 15.1 ओवर में 58 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी।

#1 14/3 सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (2022)

सनराइज़र्स हैदराबाद का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी
सनराइज़र्स हैदराबाद का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आये। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का लक्ष्य दिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में महज 14/3 का स्कोर बनाया और आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर दर्ज किया। पूरे मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाए और टीम 61 रन से हार गई।

यह भी पढ़ें: सारी IPL Team ke Malik की सूची

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़