3 टीमें जो नाथन कूल्टर नाइल के लिए आईपीएल नीलामी में बोली लगा सकती हैं

आईपीएल (IPL) के लिए टीमों में नए खिलाड़ी शामिल करने के लिए कुछ दिनों में ही नीलामी होगी। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी जरूरतों और पुराने प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। उनकी जगह नीलामी में कुछ नए नामों को खरीदकर टीम के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि यह एक मिनी नीलामी होनी है जिसमें ज्यादा खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। बीसीसीआई ने हजार से भी ज्यादा नामों में से पहले ही छंटनी करते हुए बोली लगने वाले नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें कई देशी और विदेशी नाम शामिल है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने भी अपने कुछ खिलाड़ी रिलीज किये हैं उनमें नाथन कूल्टर नाइल का नाम काफी अहम है। कूल्टर नाइल लम्बे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं और वह पिछले सीजन भी यूएई में हुए आईपीएल के दौरान कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए थे। इस बार मुंबई ने कूल्टर नाइल को टीम से बाहर कर दिया। चर्चा यही है कि इस ऑल राउंडर को अब कौन सी टीम में खेलते हुए देखा जाएगा। तीन टीमों के बारे में यहाँ बताया गया है जो नाथन कूल्टर नाइल को शामिल कर सकती हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इस टीम में बतौर ऑल राउंडर नाथन कूल्टर नाइल को शामिल किया जा सकता है। शेन वॉटसन संन्यास ले चुके हैं और कई खिलाड़ियों को चेन्नई की टीम से इस बार रिलीज किया गया है। नाथन कूल्टर नाइल को नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खरीद सकती है।

आरसीबी

आरसीबी ने इस सीजन से पहले अपने सबसे ज्यादा खिलाड़ी बाहर किये हैं। दो खिलाड़ी संन्यास के कारण बाहर हुए हैं जबकि आठ अन्य नामों को रिलीज किया गया है। कूल्टर नाइल मुंबई जैसी बड़ी टीम के साथ खेले हैं, ऐसे में आरसीबी उनके ऊपर बोली लगाते हुए टीम में शामिल कर सकती है।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

नाथन कूल्टर नाइल की तेज गेंदबाजी को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स उन्हें अपने साथ ला सकती है। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे नाम उनके पास हैं लेकिन कूल्टर नाइल की बल्लेबाजी एक अतिरिक्त लाभ माना जा सकता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में उतने बेहतर खिलाड़ी नहीं हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस के इस पूर्व खिलाड़ी का अनुभव राजस्थान की टीम अपने खेमे में लाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़