बैन के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। आते ही शाकिब ने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को हैरान किया और धाकड़ प्रदर्शन के बल पर मैन ऑफ़ द सीरीज के ऊपर कब्जा जमा लिया। शाकिब अल हसन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षत्रों में बेहतरीन हैं और अपना लोहा मनवाने में कहीं से पीछे नहीं रहते हैं। आईपीएल नीलामी भी नजदीक है, ऐसे में उनको अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास कई फ्रेंचाइजी करेगी।
आईपीएल नीलामी के लिए कई खिलाड़ी पंजीकृत हैं और शाकिब अल हसन का नाम भी इसमें शामिल है। उनके पिछले अनुभवों को देखते हुए कई टीमें बड़ी बोली लगाते हुए नजर आ सकती हैं। देखना होगा कि बाजी किस टीम के हाथ लगती है। आरसीबी, चेन्नई, मुंबई आदि कई टीमों से खिलाड़ी रिलीज हुए हैं, ऐसे में शाकिब के साथ जाने का प्रयास हर टीम करेगी। तीन टीमों के बारे में यहाँ बताया गया है जो शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ने के लिए बोली लगा सकती है।
आरसीबी
आरसीबी की टीम में शाकिब के जाने के सबसे ज्यादा आसार माने जा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आरसीबी से क्रिस मॉरिस और आरोन फिंच जैसे दिग्गजों के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी रिलीज किये गए हैं। टीम में एक धाकड़ ऑल राउंडर शामिल करने के लिए आरसीबी के पास शाकिब को लाने का मौका रहेगा।
राजस्थान रॉयल्स
मुख्य खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद शाकिब अल हसन को टीम में शामिल करने का प्रयास राजस्थान रॉयल्स कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करने वाले एक ऑल राउंडर की जरूरत भी नजर आती है। ऐसे में शाकिब अल हसन के साथ जाने के लिए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक बड़ी बोली लगते हुए देखी जा सकती है।