विश्व की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध टी20 लीग आईपीएल (IPL 2022) का 15वां सत्र भारत में खेला खेला गया। हर आईपीएल सत्र की तरह इस बार भी क्रिकेट के चाहने वालों को रोचक और मजेदार मुकाबले देखने को मिले। आईपीएल के 15 सीजन हो जाने के बावजूद इसकी लोकप्रियता में अभी तक कोई कमी नहीं आई है। हर बढ़ते साल के साथ आईपीएल का रुतबा और भी बड़ा होता चला जा रहा है।
आईपीएल में खेलने का मौका चुंनिंदा खिलाड़ियों को ही मिल पाता है, इसमें खेलने वाले हर बल्लेबाज की यही कोशिश होती है कि पहली गेंद से बड़े शॉट खेलना शुरू कर दे। इसी के चलते आईपीएल में ज्यादातर मुकाबलों का नतीजा मैच के आखिरी ओवर के दौरान निकलता है। इस लेख में हम उन तीन टीमों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार आखिरी ओवर के दौरान मैच जीते हैं।
3 टीमें जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार आखिरी ओवर के दौरान मैच जीते हैं
#3 चेन्नई सुपर किंग्स - 5 बार (2018)
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। चेन्नई ने अपना तीसरा आईपीएल ख़िताब 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर जीता था। चेन्नई ने इस सीजन में खेले अपने 14 लीग मैचों में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी। इन लीग मैचों में से चेन्नई ने चार मुकाबले मैच के आखिरी ओवर के दौरान जीते थे। जबकि क्वालीफ़ायर 1 मैच में सीएसके ने हैदराबाद को 2 विकेट से मात दी थी और इस मैच का नतीजा भी चेन्नई के पक्ष में 20वें ओवर के दौरान आया था। इस तरह आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई ने पांच मौकों पर आखिरी ओवर में मैच जीते थे।
#2 राजस्थान रॉयल्स - 5 बार (2019)
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ख़िताब जीतने में सफल रही थी। लेकिन इसके बाद से ये टीम ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में नाकाम रही है। आईपीएल 2019 में आरआर फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौपीं थी, जबकि आखिरी के कुछ मैचों में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली। आईपीएल के 12वें सत्र में राजस्थान ने 14 लीग मैचों में सिर्फ पांच मैच जीते थे जबकि 9 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिन पांच मैचों में आरआर ने जीत हासिल की थी उन सभी मैचों में राजस्थान ने आखिरी ओवर के दौरान लक्ष्य का पीछा हुए करते मुकाबले जीते थे।
#1 गुजरात टाइटंस - 7 बार (2022)
आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने आईपीएल के इस सत्र में अपना डेब्यू किया और अपने पहले ही सीजन में ये टीम बाकी सभी टीमों पर भारी पड़ती नजर आई। गुजरात ने सीजन में खेले लीग मैचों में 10 में जीत हासिल की थी और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। वहीं क्वालीफ़ायर 1 मैच में भी गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से पटखनी दी, इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी आरआर को हराते हुए गुजरात ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती। इस तरह गुजरात ने 15वें सत्र में कुल बारह मुकाबले जीते, जिसमें से सात मुकाबले गुजरात ने 20वें ओवर के दौरान जीते।