Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल अब कुछ ही दिन में बजने वाला है। इस हाई वॉल्टेज टूर्नामेंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रही है। जहां 8 टीमें शिरकत कर रही हैं। 19 दिन के इस महाकुंभ का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को होने जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें तैयार हैं। इस इवेंट में जो टीमें हिस्सा ले रही है। उनमें कई टीमें हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट को जीतने में सफलता हासिल की है। जिसमें भारत सो लेकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें जीत चुके हैं। लेकिन कुछ टीमें हैं जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही वो वो 3 टीमें जो अब तक नहीं जीत सकी खिताब।
3.अफगानिस्तान
वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम सबसे खतरनाक बनकर सामने आयी है। इस टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को चौंकाया है। अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने उतरी है। ये टीम इस इवेंट में अपने ग्रुप में मौजूद टीमों को झटका दे सकती है। अफगान टीम पहली बार उतरी है तो ऐसे में साफ है कि उन्हें पहले खिताब का इंतजार है। अफगानिस्तान के लिए ये राह तो बहुत ही मुश्किल है। लेकिन वो कुछ भी करने का माद्दा रखती है।
2.बांग्लादेश
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक कुछ ऐसी टीमें हैं जो अंडर डॉग साबित हुई है। जिसमें एक टीम बांग्लादेश की है। इस बार भी ये एशियाई टीम अंडर डॉग साबित हो सकती है। बांग्लादेशी टाइगर्स इस बार फिर से किसी बड़ी टीम को चौंका सकते हैं। लेकिन ये टीम अब तक कोई खिताब नहीं जीत सकी है। इस मेगा इवेंट की पहली होस्ट टीम बांग्लादेश को पहले टाइटल का इंतजार है।
1.इंग्लैंड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को खिताब हाथ नहीं लग सका है। इस इवेंट के पहले ही एडिशन से खेल रही इंग्लिश क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में खुद ही कई बार मेजबानी भी की है। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के 2013 के एडिशन में फाइनल में पहुंची थी। लेकिन वहां भी वो फाइनल में टीम इंडिया से हार के साथ खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर सके।