आईपीएल के इस सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन को अब महज एक दिन ही बाकी है और सभी टीमों के साथ-साथ ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की नजर भी कल चेन्नई में होने वाले ऑक्शन पर है। इस ऑक्शन देशी और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 292 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनकी किस्मत का फैसला कल होगा। इस बार कई टीमों ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है और इन बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी ऑक्शन को और अहम बनाती है।
ऑक्शन में इस बार इंग्लैंड के सीमित ओवरों के विष्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय भी शामिल होंगे। रॉय ने पिछले सीजन निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और दिल्ली कैपिटल्स ने इनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स को शामिल किया था। रॉय ने अपना पहला आईपीएल सीजन गुजरात लायंस के लिए खेला था और इसके बाद 2018 में वो दिल्ली के लिए खेले थे। इन दोनों सीजन को मिलाकर उन्होंने कुल 8 मैच खेले हैं। हालाँकि रॉय इन 8 मैचों में बहुत कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन एक बड़ी पारी जरूर खेली थी।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रॉय काफी खतरनाक ओपनर माने जाते हैं और इस बार ऑक्शन में कुछ टीमें जरूर इन पर दांव लगा सकती हैं, जिनकी चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे।
3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में जेसन रॉय को खरीद सकती हैं
#3 राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भी कोई शानदार प्रदर्शन नहीं किया था और टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी। टीम ने पिछले सीजन कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाकर उन्हें रिलीज भी कर दिया। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स को अपने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई बार बदलाव करते हुए देखा गया। इस बार अगर टीम जेसन रॉय को खरीद लेती हैं तो उनकी यह समस्या सुलझ सकती है।