#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी भी अपने पहले आईपीएल ख़िताब की तलाश है और टीम हर साल इसके लिए कोशिश करने उतरती है लेकिन कहीं ना कहीं कोई कमी रह जाती है। पिछले सीजन यह कमी उनकी तेज गेंदबाजी में नजर आयी। मोहम्मद सिराज के अलावा अन्य कोई तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। टीम ने इस साल मॉरिस और स्टेन को रिलीज किया है। ऐसे में जेमिसन के रूप में आरसीबी को एक अच्छा विदेशी तेज गेंदबाज मिल सकता है।
#1 मुंबई इंडियंस
लगातार दो आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन भी खिताब जीतने के इरादे से ही उतरेगी। मुंबई इंडियंस साल ऑक्शन के पहले अपने प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को संन्यास के कारण रिलीज कर दिया। ऐसे में उनको भी अपने स्क्वॉड में एक तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी जो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का साथ निभा सके। पिछले साल यह काम जेम्स पैटिंसन ने किया था लेकिन पैटिंसन इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में जेमिसन मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वानखेड़े की पिच में उछाल मिलता है और जेमिसन इसका फायदा उठा सकते हैं।