#2 राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद उनको अपना आदर्श मानने वाले ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लैबुशेन को राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीद सकती है। रॉयल्स के पास स्टोक्स, बटलर जैसे विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन मध्यक्रम में टीम की पारी को दिशा देने वाला कोई भी बल्लेबाज मौजूद नहीं है , जो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए लैबुशेन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अगर स्मिथ को टीम दोबारा कम धनराशि में खरीद पाती है तो अच्छी बात है अन्यथा टीम को लैबुशेन को ही खरीदना चाहिए।
#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में पहले से ही कई शानदार विदेशी बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन अगर टीम लैबुशेन को खरीदती है तो इससे टीम का संतुलन अच्छा हो जायेगा। अगर ओपनिंग में पडीक्कल के साथ फिलिपे नहीं प्रदर्शन कर पाते हैं तो फिर विराट पडीक्कल के साथ पारी शुरू कर सकते हैं और नंबर 3 पर लैबुशेन खेल सकते हैं। लैबुशेन पारी को अच्छे से आगे ले जा सकते हैं और आरसीबी की बल्लेबाजी को और संतुलन प्रदान कर सकते हैं।