2015 के वर्ल्ड कप के बाद से ही एलेक्स हेल्स (Alex Hales) इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 60 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान 31.01 की शानदार औसत से 1644 रन बनाए। हालांकि उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला दो साल पहले खेला था। प्रतिबंधित ड्रग्स लेने की वजह से उन्हें 21 दिनों के लिए बैन कर दिया गया था।
उसके बाद से ही एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड की किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि वो दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बिग बैश लीग में भी खेला और जबरदस्त प्रदर्शन किया। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 38.7 की औसत और 161.6 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए। एलेक्स हेल्स के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत सिडनी थंडर की टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: डॉम बेस ने बताया कि किस तरह उन्होंने विराट कोहली को चकमा देकर उनका विकेट हासिल किया
इस शानदार प्रदर्शन के बाद एलेक्स हेल्स के आईपीएल में भी चुने जाने की उम्मीद जताई जाने लगी है। मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ से जुड़े शेन बॉन्ड ने कहा है कि एलेक्स हेल्स के लिए आईपीएल में बोली लग सकती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन सी 3 टीमें हैं जो आईपीएल में एलेक्स हेल्स के लिए बोली लगा सकती हैं।
3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीद सकती हैं
1.चेन्नई सुपर किंग्स
तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। टीम को केवल छह ही मैचों में जीत मिली थी। इस बार उनको दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन की कमी भी खलेगी क्योंकि वो संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उनकी भरपाई करने के लिए सीएसके फ्रेंचाइजी आईपीएल 2021 की नीलामी में एलेक्स हेल्स के लिए बोली लगा सकती है।
वॉटसन की ही तरह एलेक्स हेल्स ओपनिंग करते हुए जबरदस्त शुरुआत टीम को दे सकते हैं। वो एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और अकेले दम पर किसी भी मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टिकट कहां और कैसे बुक करें ?
2.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
क्रिस गेल के जाने के बाद से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल में कोई भी बेहतरीन सलामी बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। पिछले सीजन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को मौका दिया गया था लेकिन वो प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में उन्हें रिलीज कर दिया गया। आरसीबी की टीम आरोन फिंच के रिप्लेसमेंट के तौर पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल कर सकती है।
अगर हेल्स आरसीबी में आते हैं तो फिर देवदत्त पडिक्कल के साथ उनकी बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी बन सकती है और चिन्नास्वामी की पिच पर वो गेंदबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
3.कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स के लिए बोली लगा सकती है। इसकी वजह ये है कि पिछले सीजन शुभमन गिल ने तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन सुनील नारेन उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाए थे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वहीं इस सीजन से पहले केकेआर ने टॉम बैंटन को भी रिलीज कर दिया है, ऐसे में उनके पास ये मौका है कि वो हेल्स को खरीद सकें।