भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टिकट कहां और कैसे बुक करें ?

चेन्नई स्टेडियम
चेन्नई स्टेडियम

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी चेन्नई में ही खेला जाएगा। इस मुकाबले से फैंस की स्टेडियम में वापसी होगी। कोरोना वायरस के बाद ये पहली बार होगा जब भारतीय फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति होगी।

कई सारे फैंस इस सवाल का जवाब तलाश कर रहे होंगे कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की टिकट वो कब और कहां बुक कर सकते हैं। अगर आप भी इस मुकाबले की टिकट लेना चाहते हैं तो फिर ये जानकारी आपके लिए ही है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कहां और कब से होगी ?

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री केवल ऑनलाइन होगी। आप स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस में जाकर टिकट नहीं खरीद सकते हैं। जो भी फैंस ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं वो www.paytm.com & www.insider.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। पेटीएम एप्प और पेटीएम इनसाइड एप्प पर भी टिकटों को बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: डॉम बेस ने बताया कि किस तरह उन्होंने विराट कोहली को चकमा देकर उनका विकेट हासिल किया

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 13 फरवरी से होगी। 8 फरवरी सुबह 10 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है और फैंस अपनी-अपनी टिकटें बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों को आप 11 फरवरी की सुबह 10 बजे स्टेडियम जाकर ले सकते हैं। विक्टोरिया हॉस्टल रोड के बूथ नंबर 3 पर काउंटर बनाया गया है। इस दौरान फैंस को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रखनी होगी।

टिकटों के दाम कितने होंगे ?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए विवादित आई, जे और के स्टैंड्स को 2012 के बाद पहली बार फैंस के लिए खोला जाएगा। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए टिकटों के दाम इस प्रकार से होंगे।

‘C, D, E’ Lower- 100 रूपए प्रतिदिन।

D, E’ Upper - 150 रूपए प्रतिदिन।

F, H, I, J, K’ Lower - 150 रुपए प्रतिदिन।

‘I, J, K’ Upper - 200 रूपए प्रतिदिन।

ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज का बयान, चेन्नई टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर ने अभी तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता