इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने चेन्नई टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड लॉयड ने आर्चर की काफी तारीफ की है और कहा कि इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बेहतरीन बॉलिंग की है।
जोफ्रा आर्चर ने भारतीय पारी के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आर्चर ने बेहतरीन गेदों के जरिए इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट चटकाया। इसके बाद डॉम बेस ने चार विकेट लेकर भारतीय बैटिंग क्रम को धराशायी कर दिया।
ये भी पढ़ें: "ऐसा लगता नहीं है कि जसप्रीत बुमराह का चयन दूसरे टेस्ट मैच के लिए होगा"
डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में डेविड लॉयड ने कहा कि जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई की पिच पर अतिरिक्त बाउंस हासिल किया। उन्होंने कहा,
नई गेंद के साथ जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त स्पेल डाला। उनकी गेंदबाजी काफी वर्ल्ड क्लास रही। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कोई गलती नहीं की। चेन्नई की ये पिच काफी फ्लैट थी लेकिन जोफ्रा आर्चर ने ना केवल बाउंस हासिल की बल्कि गेंद को स्विंग भी कराया। मेरे हिसाब से मैंने टेस्ट क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी देखी है।
आशीष नेहरा ने भी की जोफ्रा आर्चर की तारीफ
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी जोफ्रा आर्चर की काफी तारीफ की थी और उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे स्किलफुल गेंदबाज बताया था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
कगिसो रबाडा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह सभी गेंदबाज काफी अच्छे हैं लेकिन मेरे हिसाब से जोफ्रा आर्चर इन सबमें सबसे ज्यादा स्किलफुल गेंदबाज हैं। उनके पास गति है और तीखी बाउंसर्स भी है। जिस तरह से वो स्टंप के करीब आकर गेंदबाजी करते हैं उसकी वजह से और भी खतरनाक हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम का ऐलान, अनुस्तुप मजूमदार करेंगे कप्तानी