3 टीमें जो अपने घर पर सबसे ज्यादा टी20 सीरीज में अजेय रहीं 

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Image - Google)
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Image - Google)

भारत ने अपना पहला टी20 मैच 2006 में खेला था और साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया था। हालांकि उसके बाद आजतक भारतीय टीम दोबारा वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड में भी भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, जितना उनसे उम्मीद की जाती है।

हालांकि पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम को भारत में कोई भी टीम टी20 सीरीज में हरा नहीं पाई है। भारत ने इस मामले में एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। आइए हम आपको उन टॉप 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जो अपने देश में लगातार सबसे ज्यादा टी-20 सीरीज में अपराजेय रही हैं।

3 टीमें जो अपने घर पर सबसे ज्यादा टी20 सीरीज में अजेय रहीं

#3 साउथ अफ्रीका - 7 सीरीज (2007-2010)

साउथ अफ्रीकन क्रिकेट टीम (Image - Google)
साउथ अफ्रीकन क्रिकेट टीम (Image - Google)

इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका का है। टी-20 फॉर्मेट की जब शुरुआत हुई थी, तब साउथ अफ्रीकन टीम का काफी दबदबा हुआ करता था। 2007 से 2010 के दौरान साउथ अफ्रीका में हुई लगातार 7 टी-20 सीरीज में मेजबान टीम को दूसरी कोई मेहमान टीम हरा नहीं पाई थी। घर में खेले गए इन 7 टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे को हराया और वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ सीरीज ड्रॉ हुई थी। इन 7 सीरीज के बाद 2011-12 में आखिरकार भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं घर में 1-0 से हराकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा था।

#2 ऑस्ट्रेलिया - 8 सीरीज (2006-2010)

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Image - Google)
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (Image - Google)

ऑस्ट्रेलियन टीम 2007 का पहला टी-20 वर्ल्ड कप भले ना जीत पाई हो, लेकिन उस वक्त उनकी टीम काफी खतरनाक थी। इस टीम का वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा था, जो टी-20 फॉर्मेट में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा था। साल 2006 से साल 2010 के बीच में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई लगातार 8 टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कोई भी मेहमान टीम हरा नहीं पाई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड को 2-2 बार और इंग्लैंड, इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज को 1-1 बार हराया था। इन 8 सीरीज के बाद आखिरकार 2010-11 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं घर में हराकर उनके इस रिकॉर्ड पर ब्रेक लगाई थी।

#1 भारत - 9 सीरीज (2019-2022)

भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत मौजूद है। भारतीय टीम ने भी 2019 से 2022 के बीच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान भारतीय टीम को कोई भी दूसरी टीम भारत में सीरीज हरा नहीं पाई है। भारत ने 2019 से 2022 के बीच में वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 2-2 बार और बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड को 1-1 बार हराया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई दो सीरीज ड्रॉ रही हैं। इस तरह से भारत को भारत में पिछले लगातार 9 सीरीज से कोई भी दूसरी टीम हरा नहीं पाई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar