#2 किंग्स इलेवन पंजाब
हाल ही में अपना नाम किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स करने वाली इस टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे अधिक धनराशि उपलब्ध थी लेकिन टीम ने इस बार भी कुछ खिलाड़ियों पर बिना सोचे-समझें बड़ी धनराशि खर्च कर दी। टीम ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए झाए रिचर्डसन पर 14 करोड़ खर्च कर दिए लेकिन टीम के पास अभी भी मध्यक्रम में अच्छे बल्लेबाजों की कमी साफ़ तौर पर है। टीम में कुछ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें टूर्नामेंट में मौका मिल भी पाता है या नहीं।
#1 राजस्थान रॉयल्स
इस ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पर ध्यान दें तो इस टीम में प्रमुख देशी खिलाड़ियों से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और डेविड मिलर जैसे दिग्गज पहले से ही थे और अब टीम ने क्रिस मॉरिस और लियाम लिविंगस्टोन को भी शामिल कर लिया। टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है लेकिन देशी खिलाड़ियों के मामले में यह टीम कहीं ना कहीं मात खा जाती है। टीम के पास ना तो बड़े भारतीय बल्लेबाज हैं और ना ही गेंदबाजी में कोई प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को इस ऑक्शन के बाद की कमजोर टीमों में शामिल किया जा सकता है।