#2 राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद यह टीम कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाई। इस साल ऑक्शन से पहले टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया और इसमें स्टीव स्मिथ भी शामिल थे। शाकिब अल हसन राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। शाकिब मध्यक्रम में आकर पारी को एंकर कर सकते हैं , वहीं इनकी गेंदबाजी में किसी भी तरह का संदेह किसी को नहीं है। शाकिब के आने से राजस्थान को एक अतिरिक्त खिलाड़ी खिलने का मौका भी मिल सकता है।
#1 किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस ऑक्शन से पहले स्पिन ऑलराउंडर मैक्सवेल और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीशम को भी रिलीज कर लिया है। पिछले साल यह दोनों कोई भी खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इन दोनों के जाने के बाद पंजाब की टीम को एक अच्छे विदेशी ऑलराउंडर की तलाश होगी और इनकी ये तलाश शाकिब अल हसन पर खत्म हो सकती है। शाकिब पंजाब के लिए मध्यक्रम में रन बना सकते हैं और गेंद के साथ भी अहम योगदान दे सकते हैं।