3 टीमें जो IPL 2022 मेगा ऑक्शन में दिनेश कार्तिक को टारगेट कर सकती हैं 

केकेआर ने दिनेश कार्तिक को रिटेन नहीं किया है
केकेआर ने दिनेश कार्तिक को रिटेन नहीं किया है

#2 लखनऊ / अहमदाबाद

विजय हज़ारे ट्रॉफी में मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक
विजय हज़ारे ट्रॉफी में मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक

आईपीएल के 15वें सीजन में 8 की बजाय 10 टीमें खेलने जा रही हैं। इस सीजन में पुरानी 8 टीमों के अलावा 2 नई टीमें शामिल हुई हैं। नई टीमों में एक लखनऊ फ्रेंचाइजी है, तो दूसरी अहमदाबाज फ्रेंचाइजी है। दोनों ही टीमें ऑक्शन में अपनी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण कर संतुलित टीम चुनने की कोशिश करेंगी। दोनों ही टीमें दिनेश कार्तिक के अनुभव का फायदा उठाने के बारे में सोच सकती हैं। दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाजी में मजबूती दे सकते हैं। ऐसे में इनकी कोशिश मेगा ऑक्शन में दिनेश कार्तिक को हासिल करने की रहेगी।

#3 राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी शुरुआत से अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रिटेन किया है, जो टीम के कप्तान भी हैं। इसके अलावा एक और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी टीम ने रिटेन किया है। हालांकि आईपीएल 2021 के दौरान टीम में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी की साफ़ तौर पर कमी खली थी। ऐसे में दिनेश कार्तिक एक शानदार विकल्प हो सकते हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ, जरूरत पड़ने पर कप्तान को अहम सलाह भी दे सकते हैं।

Quick Links