आईपीएल 2024 लगभग अपने आधे पड़ाव पर आ चुका है। जैसे-जैसे मैच होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे टूर्नामेंट में सभी टीमों की स्थिति भी स्पष्ट होती जा रही है। अभी तक राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया है और प्लेऑफ की प्रबल दावेदार हैं। हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिनके परफॉर्मेंस को देखकर लग रहा है कि इनका इस सीजन अंतिम-4 में जाना काफी मुश्किल है। हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताएंगे जो इस सीजन शायद प्लेऑफ में ना जा पाएं।
सबसे पहले हम बात आरसीबी की करेंगे जिनका इस बार भी ट्रॉफी जीतने का सपना शायद अधूरा रह जाएगा। हर बार आरसीबी फैंस को टीम से काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन कुछ ही मैचों के बाद ये उम्मीदें धराशाई हो जाती हैं। आरसीबी ने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं और इनमें से 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मिली थी लेकिन इसके बाद से उन्हें लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे जो काफी मुश्किल है।
इसके बाद दूसरी टीम है पंजाब किंग्स जो इस सीजन लगातार शिकस्त झेल रही है। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो ही मुकाबले में उन्हें जीत मिली है और बाकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर उन्हें कुछ और मुकाबलों में हार मिलती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकते हैं।
इस लिस्ट में तीसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने इस सीजन अभी तक सिर्फ दो ही मैच जीते हैं। टीम को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही केवल जीत मिली थी। बाकी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर है और अब दिल्ली का भी प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके लिए उन्हें अपने सारे मैच जीतने होंगे। अगर वो दो से ज्यादा मैच हार जाते हैं तो उनकी संभावनाएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।