3 टीमें जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से जीत हासिल की

ओमान और ऑस्ट्रेलिया का नाम भी भी इस लिस्ट में शामिल है
ओमान और ऑस्ट्रेलिया का नाम भी भी इस लिस्ट में शामिल है

#2 दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (2012)

रिचर्ड लेवी और हाशिम अमला
रिचर्ड लेवी और हाशिम अमला

2012 में श्रीलंका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त शुरुआत की थी। टूर्नामेंट के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी। ग्रुप सी के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जैक कैलिस ने 4 विकेट की मदद से ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 93 रन के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 12.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस दौरान रिचर्ड लेवी ने 50 और हाशिम अमला ने 32 रन की नाबाद पारियां खेली थी।

#1 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (2007)

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट

साल 2007 में आईसीसी टी20 क्रिकेट का पहला विश्व कप खेला गया। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए इस विश्व कप में भारत ने चैंपियन बनने में सफलता हासिल की थी। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में ग्रुप एफ के मैच में श्रीलंका की टीम को 101 रन पर ढ़ेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टुअर्ट क्लार्क ने 4 विकेट चटकाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन के 58* रन और एडम गिलक्रिस्ट के 31* रन की मदद से 10.2 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर 10 विकेट की बड़ी जीत हासिल की।

Quick Links