3 टीमें जिन्हें IPL 2021 के स्थगित होने से फायदा होगा 

केएल राहुल और संजू सैमसन
केएल राहुल और संजू सैमसन

#2 दिल्ली कैपिटल्स (DC)

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन नए कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में जबरदस्त रहा। दिल्ली ने इस सीजन 6 मैच जीते और अंकतालिका में टॉप पर थी लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने से अब शायद पंत हमें कप्तानी करते हुए दिखाई ना दे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर हो गए थे और उनकी जगह पंत को कप्तान बनाया गया था लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने से अय्यर के पास फिट होने का मौका है। भविष्य में जब कभी टूर्नामेंट शुरू होगा तो वह टीम के साथ जुड़ जायेंगे। दिल्ली को बतौर कप्तान भले ही अय्यर की कमी न खली हो लेकिन बतौर बल्लेबाज अय्यर ने पिछले सीजन 519 रन बनाये थे। इस सीजन दिल्ली को मध्यक्रम में अय्यर की कमी जरूर खली।

टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी अपने परिवार में कोरोना के मामलों को देखते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। ऐसे में जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा तो वह उपलब्ध होंगे, जिसका फायदा टीम को मिलेगा।

#1 राजस्थान रॉयल्स (RR)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

आईपीएल 2021 के स्थगित होने से अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा तो वह राजस्थान रॉयल्स है । टीम के लिए इस सीजन के पहले जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से उपलब्ध नहीं थे। वहीं बाद में बेन स्टोक्स भी पहले ही मैच के बाद चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद एंड्रू टाई और लियाम लिविंगस्टोन ने बीच में टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया था। इन सब को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं बचे थे और टीम को टूर्नामेंट में कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ रहा था। ऐसे में टूर्नामेंट जब भविष्य में कभी शुरू होगा तो यह खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध होंगे और टीम को इसका फायदा मिलेगा।

Quick Links