3 टीमें जिन्होंने T20 क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, भारतीय टीम का दबदबा

Neeraj
India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Most Centuries by a team in T20I: टी-20 क्रिकेट लगातार कठिन होती जा रही है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को लगभग हर गेंद पर ही आक्रमण करना पड़ता है। टी-20 अब सच में फटाफट क्रिकेट हो चुका है। टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो यहां आसानी से रन नहीं बनते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी कई बल्लेबाजों द्वारा एक से अधिक शतक हमें देखने को मिल चुके हैं। इस फॉर्मेट में कई टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में काफी आक्रामक क्रिकेट दिखाया है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिनकी ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक शतक लग चुके हैं।

Ad

#3 ऑस्ट्रेलिया (11)

टी-20 इंटरनेशनल में अब तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 11 शतक लग चुके हैं। इनमें से पांच शतक अकेले ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए हैं और टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। मैक्सवेल के अलावा आरोन फिंच और जोश इंग्लिस ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में अब तक दो शतक लगा दिए हैं। डेविड वार्नर और शेन वॉटसन ने भी एक-एक टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया है।

#2 न्यूजीलैंड (12)

न्यूजीलैंड के लिए अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 12 शतक लग चुके हैं। टीम के पूर्व बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने सबसे अधिक तीन शतक अकेले लगाए हैं। पूर्व बल्लेबाजों ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल ने भी इस फॉर्मेट में दो-दो शतक जड़े हैं। वर्तमान बल्लेबाजों में ग्लेन फिलिप्स और फिन ऐलन भी अब तक इस फॉर्मेट में दो शतक लगा चुके हैं। मार्क चैपमैन के बल्ले से भी एक शतक निकल चुका है।

#1 भारत (24)

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर टी-20 इंटरनेशनल में जितने शतक लगाए हैं उससे एक शतक अधिक भारत ने अकेले लगा दिया है। भारत के लिए रोहित शर्मा अब तक पांच शतक लगा चुके हैं। हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके होने की वजह से अब उनकी संख्या में इजाफा नहीं होगा। वर्तमान टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चार शतक जड़ चुके हैं और उनके पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर जाने का मौका है।

संजू सैमसन ने पिछले साल ही तीन शतक इस फॉर्मेट में जड़ दिए थे। इन सबके अलावा केएल राहुल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के नाम इस फॉर्मेट में दो-दो शतक हो चुके हैं। शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, दीपक हुडा, सुरेश रैना और यशस्वी जयसवाल भी इस फॉर्मेट में भारत के लिए एक शतक लगा चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications