3 टीमें जिनके पास IPL 2025 के लिए है सबसे खतरनाक ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन

जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस (Photo Credit_iplt20.com)
जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस (Photo Credit_iplt20.com)

Best Opening Bowling Combination in IPL 2025: आईपीएल के 2025 सत्र से पहले मेगा ऑक्शन हो चुका है। इस नीलामी में सभी टीमों ने अपना-अपना एक मजबूत और संतुलित खेमा तैयार कर लिया है। ऑक्शन के बाद कुछ टीमें बहुत ही जबरदस्त नजर आ रही है। कोई टीम ऐसी है, जिनके पास एक से एक खतरनाक बल्लेबाज हैं, तो कुछ टीमें अपनी गेंदबाजी यूनिट से मजबूत दिख रही हैं।

आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी टीमों के पास बॉलिंग यूनिट में जान दिख रही है। हर एक टीम की गेंदबाजी में जो धार दिख रही है, उनमें से कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनके पास ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन बड़ा जबरदस्त हो चुका है। तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं वो 3 टीमें जिनके पास है सबसे बेहतरीन ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन।

3.कगिसो रबाडा-मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस)

गुजरात टाइटंस के पास पहले भी कुछ बेहतरीन क्वालिटी गेंदबाज थे, और उन्होंने इस बार भी अपनी टीम की गेंदबाजी को काफी बढ़िया कर दिया है। गुजरात के लिए इस बार कुछ स्टार गेंदबाज शामिल हुए हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा सबसे प्रमुख गेंदबाज होंगे। इस स्पीड स्टार को भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का साथ मिलने वाला है। ऐसे में रबाडा और सिराज की जोड़ी काफी जबरदस्त साबित हो सकती है।

2.पैट कमिंस-मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल 2024 की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद की सेना एक बार फिर से पैट कमिंस की कप्तानी में पूरी तरह से तैयार है। ऑरेंज आर्मी के लिए इस बार बॉलिंग में कुछ बदलाव हुआ है, जिसमें अब कप्तान पैट कमिंस को एक खतरनाक साथी मिल गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खरीदा है। ऐसे में अब इस टीम के लिए पैट कमिंस और मोहम्मद शमी की जोड़ी शुरुआत में गेंदबाजी करेगी। ऐसे में इस जोड़ी को भी खतरनाक कह सकते हैं।

1.जसप्रीत बुमराह-ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल के अगले साल होने वाले 18वें एडिशन के लिए मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी यूनिट कमाल की बन चुकी है। इस टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह मौजूद थे, जिसके बाद अब उनका साथ देने के लिए कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आ चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट के आने से मुंबई इंडियंस के पास अब ओपनिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन में बुमराह और बोल्ट की जोड़ी हो चुकी है। ऐसे में अगले सीजन की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी इसे माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications