2. इंग्लैंड
पिछले पांच सालों की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले पर इंग्लैंड की टीम दुसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने पिछले 5 साल में कुल 64 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 29 मैच जीते हैं। 27 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और उनके 8 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले पांच साल में इंग्लैंड के लिए बड़ी उपलब्धि यह रही कि उन्होंने 2015 की एशेज टेस्ट सीरीज को 3-2 से जीता था। वहीं भारत को भी साल 2018 में अपने घर पर 4-1 के बड़े अंतर से टेस्ट सीरीज हराई थी।
1. भारत
पिछले पांच सालों में पूरी तरह से भारत का दबदबा टेस्ट क्रिकेट में कायम रहा है। इसका पता आईसीसी टेस्ट रैंकिंग से भी चलता है। जहां भारत पिछले काफी समय से नंबर-1 बनी हुई है। भारत ने पिछले पांच साल में 55 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे से भारत ने 33 टेस्ट मैच जीते हैं और मात्र 11 टेस्ट मैच ही हारे हैं। भारत ने इस दौरान 11 टेस्ट मैच ड्रॉ भी खेले। भारत ने पिछले पांच सालों में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज जैसी टीमों को उन्ही के घर पर टेस्ट सीरीज हराई है।
सोर्स :