वर्ल्डकप खेलने वाले तीन ऐसे एसोसिएट देश जिन्होंने बांग्लादेश से पहले किया था डेब्यू

कनाडाई क्रिकेट टीम
कनाडाई क्रिकेट टीम

#2 संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात

इस टीम ने 1994 में आईसीसी की ट्रॉफी जीतकर 1996 के विश्वकप के लिए क्वालिफाई किया था। इस टीम ने केन्याई टीम के साथ ही अपना पहला विश्वकप टूर्नामेंट खेला था। हालांकि यह टीम केन्याई टीम के जितनी सफलता हासिल करने में नाकाम रही। 1996 के विश्वकप में एक अनोखा इतिहास भी बना था, जब एक एसोसिएट राष्ट्र ने दूसरे एसोसिएट राष्ट्र के खिलाफ मैच खेला था।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा

यूएई ने उस दौरान नीदरलैंड पर अपनी एकमात्र विश्वकप जीत दर्ज की थी। यूएई 1999 से 2011 तक इस महाकुंभ के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो सकी और एक बार फिर से इसे 2015 में मौका मिला लेकिन उस टूर्नामेंट में भी वह अपने सभी ग्रुप चरण के मैच हार गई और इस सबसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Quick Links