#1 कनाडा
कनाडा एक ऐसी टीम है, जिसने यूएसए के साथ अपना पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैच 1844 में खेला था लेकिन यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी। यही नहीं इस टीम ने अपना पहला विश्वकप भी 1979 में खेला था। यह इस बात का सबूत है कि उत्तर अमेरिकी देश हमेशा से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अबतक काफी निराश किया है
हालांकि यह टीम अपने 18 विश्वकप मैचों में से केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी। कनाडा ने अपना अंतिम विश्वकप 2011 में खेला था। जिसमें वह समूह चरणों से ही बाहर होगया था और उसके बाद से यह टीम कभी भी इस महा टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकी। आपको बता दें कि कनाडाई टीम अमेरिकी महाद्वीप से अभी तक की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीम रही है लेकिन यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विफल हो गई।