रोहित शर्मा ने अब तक वनडे और टी20 में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाये हुए हैं। अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं। हिटमैन शर्मा को जब से टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग का मौका मिला है, तब से उनके खेल में गजब का निखार आया है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी जीताई थी।
आज हम रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के तीन ऐसे रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल साबित होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए
1-एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा एकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के अपने नाम किये हैं।
हिटमैन शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलकर 13 छक्के जड़े थे। उनसे ज्यादा छक्के आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज किसी भी टेस्ट मैच में नही लगा पाया है। रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम की पहली पारी में 244 गेदों का सामना करते हुए 176 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के भी अपनी पारी में जड़े थे।
वहीं हिट मैन शर्मा ने दूसरी पारी में भी 149 गेदों का सामना किया, जिसमे उन्होंने 127 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान शर्मा ने 7 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत यह मैच जीतने में भी कामयाब रही थी।
रोहित शर्मा के दोनों पारियों में मिलाकर 13 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल साबित होगा।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 की नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से अनसोल्ड रहे
2-घरेलू धरती में सबसे अच्छी औसत
घरेलू धरती पर 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनका अपनी धरती में सबसे अच्छा औसत है।
रोहित शर्मा ने अभी तक भारतीय धरती पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 20 पारियों में 88.33 की शानदार औसत के साथ 1325 रन बनाये हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किये हैं। उनका आधिकतम स्कोर 212 रन का रहा है।
अपनी धरती में 88 से ज्यादा की औसत के साथ रन बनाना हर खिलाड़ी के बस की बात नही होती है, इसलिए उनका ये शानदार रिकॉर्ड तोड़ पाना भी किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए आसान नही होगा।
3-बतौर ओपनर पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक
भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का टेस्ट करियर विशाखापट्टनम टेस्ट मैच से पहले कुछ ख़ास नही चल रहा था। वह टेस्ट क्रिकेट से काफी बार अंदर बाहर हो रहे थे। वनडे और टी20 क्रिकेट में ओपनिंग पर मिली कामयाबी के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में ओपनिंग कराई गई।
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया था। उनके इस तरह के कारनामे को दोहरा पाना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए आसान नही होगा।