Cricket Records: रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट में किए गए तीन कारनामे जो सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए

रोहित शर्मा की बतौर ओपनर शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा की बतौर ओपनर शानदार शुरुआत

क्रिकेट की दुनियां में सचिन तेंदुलकर एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अपने 24 साल के लंबे करियर में 'लिटिल मास्टर' ने क्रिकेट में कई सारे कीर्तिमान स्थापित किये हैं। तेंदुलकर के पास टेस्ट क्रिकेट का लगभग हर बल्लेबाजी रिकॉर्ड है। इसमें सबसे अधिक रन (15921), सर्वाधिक शतक (51) और सबसे ज्यादा अर्धशतक (68) जैसे रिकॉर्ड्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 4 कारण क्यों महेंद्र सिंह धोनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए

तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले जो खुद एक रिकॉर्ड है। संयोग से भारत के लिए उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला रोहित शर्मा की पहली टेस्ट श्रृंखला भी थी। रोहित ने मुंबई में तेंदुलकर के विदाई मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जमाया था। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद रोहित टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। इसके छह साल बाद, एक टेस्ट ओपनर के रूप में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।

आइये जानते हैं उन रोहित की टेस्ट क्रिकेट में उन तीन उपलब्धियों के बारे में जिन्हें सचिन तेंदुलकर हासिल नहीं कर सके:

3. एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाए। उन्होंने पहली पारी में शानदार 176 रन बनाए और उसके बाद दूसरी पारी में भी 127 रन की पारी खेली। रोहित के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया।

रोहित एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। दूसरी ओर, तेंदुलकर ने 24 वर्षों के अपने लंबे करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट खेले, लेकिन वह कभी भी एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक नहीं बना सके।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

2. एक टेस्ट सीरीज में 500 रन

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

अपने बेहद सफल करियर में सचिन तेंदुलकर एक बार भी एक टेस्ट श्रृंखला में 500 रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके। उनका एक सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70.43 की औसत से 493 रन है जो 2007-08 के दौरान भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आया था। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में, रोहित शर्मा ने अबतक सिर्फ 4 पारियों में 529 रन बना लिए हैं।

1. एक टेस्ट सीरीज में तीन शतक

Enter caption

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में तीन शतक (176, 127 और 212 रन) )लगाए हैं। इस श्रृंखला में उन्होंने 132.25 की औसत से रन बनाए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कभी भी एक टेस्ट श्रृंखला में तीन शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए। 'मास्टर ब्लास्टर' ने 11 मौकों पर एक टेस्ट श्रृंखला में दो शतक बनाए, लेकिन वह तीसरा शतक लगाने में नाकामयाब रहे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now