#2 डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो विश्व भर में जाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर वॉर्नर के प्रदर्शन में जरूर गिरावट आती है।
ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर एकमात्र दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश है जहां वार्नर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, दक्षिण अफ्रीका में वार्नर अब तक 6 मैचों में 63.33 की औसत से 760 रन बना चुके हैं। हालांकि भारत और इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में वॉर्नर बेहतरीन प्रदर्शन करने में अब तक सफल नहीं रहे हैं।
इंग्लैंड में खेले गए कुल 13 टेस्ट मुक़ाबलों में वार्नर की औसत 26.04 की है, वहीं वॉर्नर ने भारत में आठ टेस्ट मैचों में 24.25 की औसत से केवल 388 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर, वार्नर ने 39 विदेशी टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.17 के औसत से 2521 रन बनाए हैं, जो कि उनके द्वारा घर पर खेले गए 43 टेस्ट मुक़ाबलों में 65.94 की औसत से बहुत ज्यादा कम है।