3 खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में घर पर हैं बेहतर लेकिन विदेश मे करते हैं खराब प्रदर्शन

#3 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का नाम इस सूची में देख कर एक बार आप शायद जरूर हैरान हों लेकिन रोहित शर्मा के विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े इसी तरफ इशारा करते हैं।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार घरेलू परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है और एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में सामने आए हैं। रोहित शर्मा ने भारत में खेलते हुए कुल 14 टेस्ट मुकाबलों में 88.33 की औसत के साथ 1325 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 5 अर्धशतक, दो दोहरे शतक और एक शतक शामिल है। 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में खेलते हुए रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था और तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाया था।

हालांकि जब बाद विदेशी सरजमीं की आती है तो वहां पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े इतने अच्छे नहीं हैं। रोहित शर्मा ने 18 विदेशी टेस्ट मुकाबलों में 26.32 के औसत से सिर्फ 816 रन ही बनाए हैं जिसमें मात्र पांच अर्धशतक ही शामिल हैं।

Quick Links