3 चीजें जिसके ऊपर भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ध्यान देना चाहिए 

ऋषभ पंत लगातार निराश कर रहे हैं
ऋषभ पंत लगातार निराश कर रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब एक साल से कम का समय रह गया है। कुछ टीमों की तैयारी इस मेगाइवेंट के लिए काफी शानदार चल रही है, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

दूसरी तरफ भारतीय टीम का उस स्तर का नहीं रहा है, जैसे की टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर होनी चाहिए। भले ही टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 और बांग्लादेश को 2-1 से शिकस्त दी है। हालांकि इसके बावजूद टीम को कुछ चीजों के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए ध्यान देने की सख्त जरूरत है।

आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम को किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए:

#) शिखर धवन की जगह दूसरे सलामी बल्लेबाज को मौका देना

शिखर धवन शॉट खेलते हुए
शिखर धवन शॉट खेलते हुए

रोहित शर्मा और शिखर धवन वाइट बॉल क्रिकेट में विश्व की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी में से एक रही है, लेकिन हाल के समय में टी20 क्रिकेट में शिखर धवन के खेलने का तरीका सवालों के घेरे में रहा है। रोहित शर्मा जब अच्छा खेलते हैं, तो टीम को इतनी दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ता। हालांकि रोहित जब जल्दी आउट हो जाते हैं, तो धवन भी खुलकर नहीं खेल पाते।

वो रन जरूर बना रहे हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक मौजूदा दौर के हिसाब से काफी धीमा है, जिससे टीम के ऊपर दबाव भी बढ़ता है। इसी वजह से टीम को ऐसे सलामी बल्लेबाज को मौका देना चाहिए, जोकि अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना पाए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#) बैकअप गेंदबाज तैयार करना

दीपक चाहर विकेट लेने के बाद
दीपक चाहर विकेट लेने के बाद

भारतीय टीम के दो मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इस समय चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे है। उनकी जगह टीम में खलील अहमद और दीपक चाहर को लगातार मौका दिया जा रहा है। एक तरफ जहां दीपक चाहर लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ खलील ने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया है।

टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और वहां के हालातों को देखते हुए तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम होगा। इस बीच टीम ने नवदीप सैनी को भी मौका दिया, लेकिन वो भी चोटिल ही चल रहे हैं। इसी वजह से भारत को मेगाइवेंट से पहले बैकअप गेंदबाजों को तैयार करना चाहिए, जिससे टीम को टी20 वर्ल्ड कप में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

#मजबूत मध्यक्रम

ऋषभ पंत ने अभी तक निराश किया है
ऋषभ पंत ने अभी तक निराश किया है

भारतीय टीम के लिए काफी समय से मध्यक्रम परेशानी का सबब बना हुआ है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जब अच्छा करते हैं, तो टीम का प्रदर्शन बेहतर रहता है। हालांकि जब यह दोनों अच्छा नहीं कर पाते, तो टीम का मध्यक्रम भी लड़खड़ा जाता है। ऐसा काफी बार देखा जा चुका है।

मौजूदा दौर में श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 पर खेलते हुए काफी प्रभावित किया है, लेकिन उनके अलावा टीम के मध्यक्रम इतना मजबूत नजर नहीं आ रहा है। ऋषभ पंत लगातार अपनी विकेट फेंक रहे हैं, तो क्रुणाल पांड्या ने भी बल्ले के साथ निराश ही किया है। हार्दिक पांड्या भी इस समय चोटिल चल रहे हैं और वो कब वापसी करेंगे इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है। भारत को अगर टी20 वर्ल्ड कप को जीतना है, तो निश्चित ही भारत को अपने मध्यक्रम को मजबूत करना होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता